Kieron Pollard appointed as the captain of Trinbago Knight Riders for CPL 2020 | वनइंडिया हिंदी

2020-08-02 1,081

Trinbago Knight Riders will stick with veteran all-rounder Kieron Pollard to lead the team in the 2020 edition of the Caribbean Premier League. Pollard led the team to play-offs last time around after regular captain Dwayne Bravo missed the tournament due to injury. Bravo had earlier led the team to back-to-back CPL titles in 2017 and 2018. The management, however, seems to be happy will Pollard leading the side, who is currently the skipper of West Indies T20I team as well.

18 अगस्त से सीपीएल शुरू होने जा रहा है. और उससे पहले एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है. अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से जुड़े रहेंगे. और बड़ी बात ये है कि कीरोन पोलार्ड ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. गौरतलब है कि नियमित कप्तान ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के बाद पोलार्ड ने आखिरी बार टीम की प्ले-ऑफ में कप्तानी की थी. इससे पहले ब्रावो ने इससे पहले 2017 और 2018 में बैक-टू-बैक सीपीएल खिताब जीतने वाली ट्रिनबागो टीम का नेतृत्व किया था. कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईटराइडर्स सबसे सफल टीम है. तीन बार खिताब जीता है. और इस टीम के सह मालिक शाहरुख खान भी हैं.

#CPL2020 #CPL #Cricket